- Get link
- X
- Other Apps
पुलिस भर्ती परीक्षा में हुआ महा घोटाला।मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के रिज़ल्ट में बच्चो को किया फेल।कौन जिम्मेदार जाने पूरी सच्चाई।
- Get link
- X
- Other Apps
दोस्तों आप सभी को एक बात जानकर बहुत दुख हो रहा होगा कि जिन बच्चों ने मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर दिया था और अच्छे अंक भी प्राप्त किए उनको Peb (Professional examination Board ) ने फेल करार दे दिया है,तथा जिन बच्चों के कम नबर थे उनको पास कर दिया।मुझे एक लड़की के रिज़ल्ट से पता चला की उसके 71 नंबर आए थे उसी शिफ्ट में उसके साथ वाली लड़की के 56 नंबर आए ,पर जब रिज़ल्ट चेक किया तो 56 नंबर वाली लड़की को पास कर दिया और 71 वाली को फेल।।आखिर ये भ्रष्टाचार क्यों हो रहा है मध्य प्रदेश में,इसका जवाब शिवराज सरकार को देना चाहिए।
रिज़ल्ट में गड़बड़ी हुई है
बताया जा रहा है कि रिज़ल्ट में बच्चो के साथ भेदभाव हुआ है इसका कारण ये हो सकता है कि आंतरिक तरीकों से peb ने घोटाला अवश्य किया या फिर शिवराज सरकार का भी हाथ इसमें हो सकता है।क्योंकि इसके पहले भी शिवराज सिंह चौहान की सरकार के ऊपर व्यापम घोटाले का आरोप लग चुका है । ऐसे में कुछ कहा नहीं जा सकता की वास्तव में कौन इसका जिम्मेदार है,परन्तु सरकार को इसका जवाब देना चाहिए।
अब फेल किए हुए बच्चे क्या करेंगे
सभी बच्चों को मिलकर सरकार को ज्ञापन देना चाहिए तथा सूचना के अधिकार अधिनियम का उपयोग करते हुए peb को जानकारी देनी चाहिए की आपने किस आधार पर रिज़ल्ट तैयार किया है।
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment