Class 10th science MCQ pre board exam 2026

IDEAL CONVENT HIGHER SECONDARY SCHOOL, BIAORA

Class 10th Science (विज्ञान) - Objective Series

NCERT EXAM SPECIAL
Q.1 लोहे के चूर्ण पर तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल डालने से क्या होता है?
  • (A) हाइड्रोजन गैस एवं आयरन क्लोराइड बनता है।
  • (B) क्लोरीन गैस एवं आयरन हाइड्रॉक्साइड बनता है।
  • (C) कोई अभिक्रिया नहीं होती।
  • (D) आयरन लवण एवं जल बनता है।
👉 उत्तर देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
सही उत्तर: (A) हाइड्रोजन गैस एवं आयरन क्लोराइड बनता है।
Q.2 स्वपोषी पोषण के लिए आवश्यक है:
  • (A) कार्बन डाइऑक्साइड तथा जल
  • (B) क्लोरोफिल
  • (C) सूर्य का प्रकाश
  • (D) उपरोक्त सभी
👉 उत्तर देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
सही उत्तर: (D) उपरोक्त सभी
Q.3 निम्न में से कौन सा पादप हार्मोन है?
  • (A) इंसुलिन
  • (B) थायरोक्सिन
  • (C) एस्ट्रोजन
  • (D) साइटोकाइनिन
👉 उत्तर देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
सही उत्तर: (D) साइटोकाइनिन
Q.4 किसी दर्पण से आप चाहे कितनी ही दूर खड़े हों, आपका प्रतिबिंब सदैव सीधा प्रतीत होता है। संभवतः दर्पण है:
  • (A) केवल समतल
  • (B) केवल अवतल
  • (C) केवल उत्तल
  • (D) या तो समतल अथवा उत्तल
👉 उत्तर देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
सही उत्तर: (D) या तो समतल अथवा उत्तल
Q.5 विभवांतर का SI मात्रक क्या है?
  • (A) जूल
  • (B) वाट
  • (C) वोल्ट
  • (D) एम्पियर
👉 उत्तर देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
सही उत्तर: (C) वोल्ट
[attachment_0](attachment)

Prepared by: Hindi & Science Department

© 2026 Ideal Convent School, Biaora

Comments