CTET EXAM FEBRUARY 2026 || CTET EXAM 2026 DATE SHEET RELEASED BY CBSE BOARD #CTET2026 on October 29, 2025
कक्षा दसवीं कृतिका भाग 2 वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर 2025 26 वार्षिक परीक्षा on October 14, 2025 Get link Facebook X Pinterest Email Other Apps कृतिका भाग-2 : पूरक पाठ्यपुस्तक — MCQ Quiz (Mains Education) कृतिका भाग-2 : पूरक पाठ्यपुस्तक — MCQ Quiz उत्तर दिखाने वाला — Mains Education 1. “माता का आँचल” पाठ किस रस से परिपूर्ण संस्मरण है — (a) श्रृंगार रस (b) करुण रस (c) हास्य रस (d) वात्सल्य रस 2. शिवपूजन सहाय जी हिन्दी–सेवी और हिन्दी के सजग प्रहरी होने के कारण किस उपमा से नवाज़े गए — (a) साहित्यिक संत (b) समाज सुधार (c) मनीषी (d) राष्ट्रसेवक 3. चंदोबा का शाब्दिक अर्थ है — (a) बड़ा श्यामियाना (b) छोटा श्यामियाना (c) चादर (d) पर्दा 4. पिता बाल्यावस्था में पुत्र को कहकर पुकारते थे — (a) भोलानाथ (b) रामनाथ (c) महादेव (d) विश्वनाथ 5. लेखक का वास्तविक नाम क्या था — (a) जयशंकर प्रसाद (b) हरिवंश राय बच्चन (c) जिवेश्वर नाथ (d) बैजनाथ 6. “जार्ज पंचम की नाक” शैली में लिखा गया है — (a) वर्णनात्मक (b) आत्मकथात्मक (c) व्यंग्यात्मक (d) आत्मस्पर्शी 7. राजा निरबंसिया, खोई हुई दिशाएँ लोहट छाँव वाला पात्र आता है — (a) कहानी संग्रह (b) उपन्यास (c) संस्मरण (d) रिपोर्ताज 8. “जार्ज पंचम की नाक” में क्या दर्शाया है — (a) लालफीताशाही (b) सरकारी तंत्र की दासत्व मानसिकता (c) मजदूरी की व्यवस्था (d) आर्थिक स्थिति 9. नाक किस बात का प्रतीक है — (a) मान–सम्मान व प्रतिष्ठा (b) खुशबू (c) अपमान (d) खुशी 10. महारानी के सूट की कीमत भारतीय मुद्रा में आँकी गई — (a) दो हजार रुपये (b) तीन हजार रुपये (c) चार हजार रुपये (d) पाँच हजार रुपये 11. कमलेश्वर को 1995 में नवाज़ा गया — (a) ज्ञानपीठ पुरस्कार से (b) साहित्य अकादमी पुरस्कार से (c) पद्मभूषण पुरस्कार से (d) सेकसरिया पुरस्कार से 12. सिर लटकाना का शाब्दिक अर्थ है — (a) आश्चर्य में पड़ना (b) भयभीत होना (c) रोना (d) उदास और हताश होना 13. साना–साना हाथ जोड़ि........... गद्य की विधा के अंतर्गत आता है — (a) जीवनी (b) आत्मकथा (c) यात्रा वृत्तांत (d) उपन्यास 14. लेखिका (मधु कांकरिया) ने किस प्रदेश की प्राकृतिक छटा का वर्णन किया है — (a) सिक्किम (b) झारखंड (c) उत्तरप्रदेश (d) मध्यप्रदेश 15. गोंडवाना को कहा गया है — (a) गुलाबों नगर (b) शान शौकत नगर (c) दरिया दिल नगर (d) मेहनतकश बादशाहों का शहर 16. श्वेत पताकाएँ हैं — (a) शांति और अहिंसा का प्रतीक (b) अमरता का प्रतीक (c) संयम का प्रतीक (d) वीरता एवं जोश का प्रतीक 17. पहाड़ी युवतियाँ क्या पहनकर चाय बागानों में चाय की पत्तियाँ तोड़ती हैं — (a) त्रिपुरा (b) चोख (c) कटोई (d) डाको 18. “यूँ ही थैला झुलाती हेरनी हो राम” किसकी प्रेम कहानी का वर्णन है — (a) अज़्ज़ली गायकिन दुलारी बाई और सोलह वर्षीय दुन्नु की प्रेम कहानी (b) राम एवं सीता की प्रेम कहानी (c) दीपक एवं दुनिया की प्रेम कहानी (d) राधा एवं कृष्ण की प्रेम कहानी 19. “अज्ञेय” का पूरा नाम था — (a) सत्यदेव नाथ (b) सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन (c) धनपत राय (d) नरेंद्रनाथ 20. “मैं क्यों लिखता हूँ” शीर्षक में लेखक ने साहित्य लेखन के लिए क्या होना आवश्यक बताया है — (a) जिज्ञासा (b) तत्परता (c) कल्पना एवं बाह्य प्रेरणा (d) उत्साह 21. भोलनाथ का असल नाम था — (a) तारकेश्वरनाथ (b) ऋद्धानंदेश्वरनाथ (c) नागेश्वरनाथ (d) धनेश्वरनाथ Submit & Show Answers Reset Questions: 21 Comments
Comments
Post a Comment