5. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक वाक्य में लिखिए
(1x6=6)
i. कवि निराला का 'उत्साह' गीत किसे संबोधित है? बादलों को
ii 'रस' किसे कहते हैं ?
iii. 'संस्कृति' निबन्ध हमें किससे टकराने की प्रेरणा देता है ?
iv. वीर रस की कविताओं में कौन सा शब्द गुण होता है ?
v. रहस्यमयी तारों भरी रात लेखिका मधु कांकरिया के मन में क्या जगा रही थी ?
vi. लेखक अज्ञेय ने 'हिरोशिमा' कविता कहाँ बैठकर लिखी थी ?
6. रीतिकालीन काव्य की कोई दो विशेषताएँ / प्रवृत्तियाँ लिखिए।(2)अथवा
नई कविता की कोई - दो विशेषताएँ / प्रवृत्तियाँ लिखिए।
7. तुलसीदास अथवा जयशंकर प्रसाद की काव्यगत विशेषताएँ निम्नलिखित बिन्दुओं के आधार पर लिखिए -
(2)
i. दो रचनाएँ ii. भावपक्ष - कलापक्ष
8. परशुराम ने सहस्त्रबाहु का वध क्यों किया था ? लिखिए ।
अथवा
(2)
स्मृति को 'पाथेय' बनाने से कवि जयशंकर प्रसाद का क्या आशय है ?
9. कवि नागार्जुन ने फसल को हज़ार - हज़ार खेतों की मिट्टी का गुण-धर्म क्यों कहा है ? लिखिए ।
(2)
अथवा
संगतकार किन - किन मुख्य रूपों में मुख्य गायक - गायिकाओं की मदद करते हैं ?
10. महाकाव्य और खण्डकाव्य में कोई दो अंतर लिखिए ।
स्थायीभाव और संचारीभाव में कोई दो अंतर लिखिए ||
11. दोहा छंद के लक्षण उदाहरण सहित लिखिए ।
अथवा
(2)
मानवीकरण अलंकार की परिभाषा उदाहरण सहित लिखिए ।
12. 'आना एक उनि' सूत्र के अनुसार गद्य की प्रमुख विधाओं के नाम लिखिए |
14. कैप्टन बार बार मूर्ति पर चश्मा क्यों लगा देता था ? लिखिए .(2)
अथवा
बालगोबिन भगत की पुत्रवधु उन्हें अकेला क्यों नहीं छोड़ना चाहती थी ?
15. सुषिर वाद्यों से क्या अभिप्राय है? शहनाई को 'सुषिर-वाद्यों' में शाह की उपाधि क्यों दी गई है? अथवा
किन महत्त्वपूर्ण आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए सुई धागे का आविष्कार हुआ होगा ? लिखिए ।
16. निम्नलिखित वाक्यांश के लिए एक शब्द लिखिए -
i. पूरब की और बहने वाली हवा
ii. जिसे बाँटा न जा सके
अथवा
निम्नलिखित मुहावरों का अर्थ लिखते हुए वाक्य में प्रयोग कीजिए -
i. एक और एक ग्यारह होना
ii. इति श्री होना
17. भोलानाथ अपने साथियों को देखकर सिसकना क्यों भूल जाता हैं ? लिखिए ।
अथवा
गंतोक को 'मेहनतकश बादशाहों का शहर' क्यों कहा जाता है।
18. निम्नलिखित काव्यांश का संदर्भ-प्रसंग सहित भावार्थ लिखिए -
ऊधौ, तुम हौं अति बड़भागी।
अपरस रहत सनेह तगा तैं नाहिन मन अनरागी.
अथवा
नाटक और एकांकी में कोई -दो अंतर लिखिए ।
13. रामवृक्ष बेनीपुरी अथवा यतीन्द्र मिश्र की साहित्यिक विशेषताएँ निम्नलिखित बिन्दुओं के आधार पर लिखिए
i. दो रचनाएँ ii. भाषा-शैली
Comments
Post a Comment