- Get link
- X
- Other Apps
संधि से संबंधित प्रश्न जो हर बार परीक्षा में आते रहते हैं।इनको याद नहीं किया मतलब आपकी तैयारी अधूरी है।
- Get link
- X
- Other Apps
दोस्तों नमस्कार आपको सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह बताया जा रहा है।संधि प्रकरण से संबंधित जो आपकी तैयारी में चार चांद लगा देगा।
प्रकरण संधि महत्वपूर्ण प्रश्न
हिंदी व्याकरण टेस्ट - 02 (प्रश्न 1 - 40 )
1. निः + विकार = ?
(A) निविकार
(B) निर्विकार✅
(C) निहविकार
(D) इनमे से कोई नही
2. निम्न मे से किस शब्द मे विसर्ग संधि है ?
(A) सज्जन
(B) अतएव✅
(C) सदैव
(D) नरेन्द्र
3. निराशा का सही संधि विच्छेद क्या होगा ?
(A) निः + आशा✅
(B) निर् + आशा
(C) निरः + आशा
(D) निरा + आशा
4. इत्यादि का सही संधि विच्छेद क्या है?
(A) इत् + यादि
(B) इति + यादि
(C) इत् + आदि
(D) इति + आदि✅
5. भूष्मा में प्रयुक्त संधि का क्या नाम है ?
(A) यण संधि
(B) अयादि संधि
(C) दीर्घ संधि✅
(D) वृद्धि संधि
6. निम्न मे से शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए ?
(A) कवित्री
(B) कवियत्री
(C) कवयित्री✅
(D) कवियित्री
7. निम्न मे से शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए ?
(A) कुमुदनी
(B) कुमुदुनी
(C) कुमुदिनी✅
(D) कुमदुनी
8. निम्न मे से शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए ?
(A) मृत्यूंजय
(B) म्रित्यन्जय
(C) मृत्युंजय✅
(D) मृत्युन्जय
9. निम्न मे से शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए ?
(A) द्वंद
(B) द्वन्द
(C) द्वन्द्व✅
(D) दुन्द
10. निम्न मे से शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए ?
(A) अपकीर्ति✅
(B) अपकर्ति
(C) अपकीर्ती
(D) अपकिती
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment