How to start youtube channel and earn money online in Hindi

 How to start youtube channel and earn money online in Hindi 


नमस्कार दोस्तों आपका बहुत बहुत स्वागत है आज की इस महत्वपूर्ण पोस्ट में दोस्तों आज में आपको बताने वाला हूँ कि आप किस प्रकार अपना खुद का यूट्यूब चैनल बनाकर पैसा कमा सकते हैं? वो भी बिल्कुल फ़्री । तो आइये दोस्तों शुरुआत करते हैं।

आपको सबसे पहले तो एक बात याद रखना हैं कि कोई भी सक्सेस एकदम से ही प्राप्त नहीं हो जाती है,उसके लिए हमें कड़ी मेहनत करनी होती है तब हम सफ़लता के असली हकदार होते हैं।

यूट्यूब चैनल बनाते समय ध्यान रखनें योग्य बातें- 

1.आपका Gmail Account होना अनिवार्य है,क्योंकि बिना Gmail के आप YouTube पर चैनल नहीं बना सकते।

2.यूट्यूब चैनल बनाते समय ये ध्यान रखें कि आपके YouTube Channal का नाम Unique हो। मतलब आपके जैसा चैनल नाम पहले किसी ने ना रखा हो।

3.आपके YouTube Channal का Logo सिम्पल तथा प्रभावशाली होना चाहिए। 

4.आपके मन में धेर्य अवश्य होना चाहिए। 

YouTube channel कैसे बनाते हैं ? 


आप अपना चैनल YouTube वेबसाइट या YouTube मोबाइल साइट पर बना सकते हैं।

एक व्यक्तिगत चैनल बनाएं एक चैनल बनाने के लिए इन निर्देशों का पालन करें जिसे केवल आप अपने Google खाते का उपयोग करके प्रबंधित कर सकते हैं।

 किसी कंप्यूटर या मोबाइल साइट पर YouTube में साइन इन करें। 

अपना प्रोफ़ाइल चित्र क्लिक करें   एक चैनल बनाएं। आपको एक चैनल बनाने के लिए कहा जाएगा।

 विवरण की जांच करें (अपने Google खाते के नाम और फोटो के साथ) और अपना चैनल बनाने की पुष्टि करें। 


Comments

Post a Comment